इसलिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) करेगी 14,667 करोड़ रुपये का निेवेश

खबरों के अनुसार भारती एयरटेल (Bharti Airtel) करीब 14,667 करोड़ रुपये का निवेश करंगी।

कंपनी यह निवेश भारत और दक्षिण एशिया में चालू वित्त वर्ष में करेगी, जिसके जरिये कंपनी अपनी नेटवर्क क्षमताओं को मजबूत करना चाहती है। इस खबर से कंपनी के शेयर का रुख आज ऊपर की ओर है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर आज सपाट 327.20 रुपये पर खुला और 330.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 2.05 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 329.25 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में भारती एयरटेल के शेयर का उच्च स्तर 384.90 रुपये और निचला स्तर 282.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)