तो इसलिए मिली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) को शेयरधारकों की मंजूरी

इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) की सालाना आम बैठक बुधवार को हुई।

इस बैठक में कंपनी के शेयरधारकों ने कंपनी की ऋण सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। शेरधारकों की मंजूरी मिलने से कंपनी 20,000 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकेगी।
बीएसई में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर गुरुवार के 894.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 895.00 रुपये पर खुला और 927.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.20 बजे कंपनी का शेयर 30.30 रुपये या 3.39% की बढ़त के साथ 925.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में इंटरग्लोब एविएशन के शेयर का उच्च स्तर 1,395.50 रुपये और निचला स्तर 702.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)