केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions) को इसलिए मिली निदेशक मंडल की मंजूरी

निदेशक मंडल से मंजूरी मिलने के बाद केएनआर कंस्ट्रक्शंस के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है।

कंपनी को निदेशक मंडल से प्रति शेयर 10 रुपये की दर से 2 रुपये मूल कीमत के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन की मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में केएनआर कंस्ट्रक्शंस के शेयर आज गिरावट के साथ 723.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 761.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 705 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.16 बजे कंपनी के शेयर 11.70 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 752.85 रुपये पर चल रहा है। 29 सितंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 786.70 रुपये रहा था। 12 फरवरी 206 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 408 रुपये का था। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)