ल्युपिन (Lupin) की सहायक कंपनी ने बाजार में उतारी नयी दवा

ल्युपिन (Lupin) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी ल्युपिन फार्मास्यूटिकल्स ने बाजार में एक नयी दवा बाजार में उतारी है।

यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने एमाबेल्ज टेबलेट्स (एस्ट्राडायल तथा नोर्थिनड्रोन एसेटेट टेबलेट्स युएसपी 0.5 एमजी / 0.1 एमजी तथा 1 एमजी / 0.5 एमजी) को बाजार में उतारा है। यह नयी गोलियाँ 0.5 एमजी / 0.1 एमजी तथा 1 एमजी / 0.5 एमजी मात्रा की एमनील फार्मास्युटिकल्स एक्टिवेल्ला टेबलेट्स (एस्ट्राडायल तथा नोर्थिनड्रोन एसेटेट टेबलेट्स युएसपी) का जेनेरिक संस्करण है।
बीएसई में शुक्रवार के 1,460.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में ल्युपिन का शेयर आज मजबूती के साथ 1,470.00 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रही है। दूसरी ओर आज कारोबार के दौरान 1,425.00 रुपये तक फिसला। करीब 2.35 बजे कंपनी का शेयर 9.20 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 1,450.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2016)