बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद वोल्टास (Voltas) का शेयर लुढ़का

वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में वोल्टास (Voltas) के लाभ में बढ़त हुई है।

कंपनी का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 67.3 करोड़ रुपये से 7.1% बढ़ कर 72.1 करोड़ रुपये हो गया। मगर कंपनी की कुल आमदनी 1,046.7 करोड़ रुपये से 6.2% घट कर 981.5 करोड़ रुपये रह गयी। लाभ में हुई बढ़त के बावजूद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आयी है।
बीएसई में वोल्टास का शेयर बुधवार को 328.25 रुपये पर बंद होकर आज हल्की गिरावट के साथ 326.90 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद इसका रुख नीचे की ओर ही रहा है। करीब 1.10 बजे यह 27.45 रुपये या 8.36% की मजबूती के साथ 300.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)