वेदांत (Vedanta) करेगी कैप्टिव पावर उत्पादन क्षमता में वृद्धि

खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) अपनी कैप्टिव पावर उत्पादन क्षमता में वृद्धि की योजना बना रही है।

कंपनी बढ़ते उत्पादन के बीच अपनी उत्पादन क्षमता को 1,200 मेगावाट तक वृद्धि करेगी। इसके लिए वेदांत देश भर में अपने साझे उद्यमों में 350 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाइयों की स्थापना करने पर विचार कर रही है।
आज वेदांत के शेयर में बढ़त का रुख दिख रहा है। बीएसई में वेदांत का शेयर मंगलवार के 206.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 270.00 रुपये पर खुला है। लगातार ऊपर बढ़ते हुए करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 9.55 रुपये या 4.62% की बढ़त के साथ 216.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2016)