महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) करेगी अपने संयंत्र बंद

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) दिसंबर 2016 में अपने कुछ मोटर वाहन और ट्रैक्टर संयंत्रों को बंद करेगी।

कंपनी "नो प्रोडक्शन डेज" के तहत अपने माल का अनुकूलन करने के लिए इन संयंत्रों को कुछ दिन के लिए बंद रखेगी। कंपनी का कहना है कि इस फैसले से उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार के 1,206.35 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 1,212.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे तक हरे निशान पर रहने के बाद इसका रुख नीचे की ओर हो गया और इसमें तेज गिरावट आयी। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 11.20 रुपये या 0.93% की मामूली गिरावट के साथ 1,195.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)