उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

गुरुवार को उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में निदेशक मंडल ने ऋण सीमा 6,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 7,000 करोड़ रुपये करने और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों द्वारा जुटायी जाने वाली रकम 1,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 1,500 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी।
बीएसई में उज्जीवन फाइनेंशियल का शेयर गुरुवार के 354.75 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 360.80 रुपये पर खुला। करीब 1.10 बजे कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 0.32% की मामूली गिरावट के साथ 353.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 547.00 रुपये और निचला स्तर 217.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)