शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईआरबी इन्फ्रा, एनएमडीसी, डीएलएफ, ऐक्सिस बैंक और गुजरात इंडस्ट्रीज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईआरबी इन्फ्रा, एनएमडीसी, डीएलएफ, ऐक्सिस बैंक और गुजरात इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

आईआरबी इन्फ्रा : कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग 79ए और 79 के 6 लेन हिस्से के लिए राजस्थान में ठेका मिला है।
गोवा कार्बन : कंपनी ने रखरखाव के कारण विल संयंत्र को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।
एनएमडीसी : कंपनी के तिमाही लाभ में 5.6% की गिरावट और आय में 8.5% की बढ़त हुई है।
जेकुमार इन्फ्रा : कंपनी के तिमाही लाभ में 5.5% की बढ़त और आय में 6.4% की गिरावट आयी है।
मर्केटर : कंपनी को पिछले साल की दूसरी तिमाही में हुए 14.6 करोड़ रुपये के लाभ मुकाबले इस बार 27.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
डीएलएफ : कंपनी का तिमाही लाभ 206.1 करोड़ रुपये पर सपाट रहा।
डीबी रियल्टी : कंपनी को 23.7 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार दूसरी तिमाही में 15.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जयप्रकाश पावर : पिछले वित्त की दूसरी तिमाही के 168.8 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले इस बार कंपनी को 161.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
गुजरात इंडस्ट्रीज : कंपनी के तिमाही लाभ 32.5% और आमदनी में 3.1% की बढ़त हुई है।
ऐक्सिस बैंक : बैंक ने आईएफसीआई से एसीआरई का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)