ओम मेटल्स (Om Metals) को मिला ठेका, शेयर उछला

ओम मेटल्स (Om Metals) को फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भागलपुर (बिहार), फतेहपुर (यूपी), मालदा (पश्चिम बंगाल) और सिद्धपुर (गुजरात) के पास 50,000 मेट्रिक टन की क्षमता वाले सायलोस के निर्माण के लिए मिला है। इस ठेके की अवधि 30 वर्ष है।
बीएसई में ओम मेटल्स का शेयर शुक्रवार के 44.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 44.60 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 2.00 रुपये या 4.54% की मजबूती के साथ 46.05 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 63.70 रुपये और निचला स्तर 35.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)