तो इस कंपनी में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) खरीदेगा हिस्सेदारी

खबरों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 64% हिस्सेदारी खरीदेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हाउसिंग फाइनेंस इकाई में 64% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। बैंक यह खरीदारी सौदा 250 करोड़ रुपये में करेगा।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर शुक्रवार के 162.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 162.25 रुपये पर खुला है। जल्दी ही लाल निशान पर पहुँचने के बाद करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 1.10 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 161.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 179.30 रुपये और निचला स्तर 109.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2016)