बीएचईएल (BHEL) को मिला 200 करोड़ रुपये का ठेका

बीएचईएल (BHEL) को 200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भारतीय रेलवे से 3 फेज के 6,000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के लिए आईजीबीटी आधारित कर्षण कन्वर्टर्स के 118 सेटों के लिए मिला है। कंपनी इन सेटों का उत्पादन और आपूर्ति अपने बंगलुरु स्थित इलेक्ट्रोनिक्स विभाग से करेगी।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर शुक्रवार को 2.60 रुपये या 2.07% की कमजोर के साथ 122.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 175.00 रुपये और निचला स्तर 90.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2016)