शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारत फाइनेंशियल, आईटीसी, रिलायंस कैपिटल, ग्लेनमार्क फार्मा और रेलिगेयर इंटरप्राइजेज

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारत फाइनेंशियल, आईटीसी, रिलायंस कैपिटल, ग्लेनमार्क फार्मा और रेलिगेयर इंटरप्राइजेज शामिल हैं।

जागरण प्रकाशन - इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सूवी इन्फो के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
ट्री हाउस - कंपनी ने सर्किट फिल्टर में संशोधन कर इसे 5% कर दिया है।
भारत फाइनेंशियल - मोर्गन स्टैन्ले ने खुले बाजार खरीद द्वारा 1.1% हिस्सेदारी खरीद ली है।
सुनील हाइटेक - कंपनी को साझे उद्यम में 434 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
रेलिगेयर इंटरप्राइजेज - कंपनी ने अपनी कई कंपनियों के अपने साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
एशियन ऑयलफील्ड्स - 30 दिसंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी जिसमें वारंटों के आवंटन पर विचार किया जायेगा।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स - कंपनी को ट्रेटिनॉयन कैप्सूल की बिक्री के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
आईटीसी - कंपनी ने अपने 2 अच्छी बिक्री वाले उत्पादों, गोल्ड फ्लेक और नैवी कट, की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने कुल 2 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी किये हैं।
क्विक हील - कंपनी ने 24,478 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2016)