मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) करेगी इस राज्य में संयंत्र की शुरुआत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने एक नये संयंत्र की शुरुआत करेगी।

खबरों के अनुसार मारुति फरवरी 2017 में गुजरात स्थित संयंत्र का संचालन शुरू करेगी, जिसे कंपनी ने 140 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किया है। इस संयंत्र से कंपनी की मौजूदा 15,00,000 लाख इकाई के उत्पादन की क्षमता भी बढ़ेगी।
आज मारुति सुजुकी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार के 5,675.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 5,694.75 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 52.40 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 5,727.75 रुपये सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)