जस्ट डायल (Just Dial) की तिमाही आमदनी और शुद्ध लाभ में हुई बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जस्ट डायल (Just Dial) के शुद्ध लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 25.91 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27.71 करोड़ रुपये और आमदनी 166.17 करोड़ रुपये से बढ़ कर 180.27 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर जस्ट डायल के मुनाफे में सालाना आधार पर 5.90% और आमदनी में 8.48% की बढ़त हुई है।
बीएसई में शुक्रवार को जस्ट डायल का शेयर पूरे कारोबार में हरे निशान पर रहने के बाद अंत में 9.60 रुपये या 2.65% की मजबूती के साथ 371.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में जस्ट डायल के शेयर का उच्च स्तर 903.00 रुपये और निचला स्तर 318.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)