शानदार तिमाही नतीजों से उछला बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 36.03% की वृद्धि हुई है।

कंपनी का मुनाफा 408.46 करोड़ रुपये से बढ़ कर 555.65 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की आमदनी भी 31.07% की वृद्धि के साथ 2,701.97 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 2,061.36 करोड़ रुपये रही थी। इसके बाद कंपनी के शेयर में 4.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर शुक्रवार के 994.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 995.00 रुपये पर खुला और परिणामों की घोषणा के बाद 1,052.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 2 बजे बजाज फाइनेंस का शेयर 46.20 रुपये या 4.65% की मजबूती के साथ 1,040.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)