तिगुने से अधिक बढ़ा विजया बैंक (Vijaya Bank) का मुनाफा, शेयर उछला

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में विजया बैंक (Vijaya Bank) के मुनाफे में तीन गुना से अधिक बढ़त हुई है।

विजया बैंक का शुद्ध मुनाफा 230.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 52.61 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय 3,714.37 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,237.02 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 337.71% और कुल आय में 14.74% की बढ़त हुई है। शानदार तिमाही नतीजों से विजया बैंक के शेयर में भी करीब 20% की जोरदार उछाल आयी।
बीएसई में विजया बैंक का शेयर बुधवार को 53.35 रुपये पर बंद होकर आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब साढ़े 12 बैंक के शेयर में जोरदार उछाल आयी और यह 64.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 1.50 बजे विजया बैंक के शेयर में 10.50 रुपये या 19.96% की बेहतरीन मजबूती के साथ 64.00 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2017)