आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) का लाभ

जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।

कंपनी को इस तिमाही में 19.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 29.34 करोड़ रुपये रहा था। दूसरी ओर कंपनी की कुल 658.83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 633.94 करोड़ रुपये रही थी। इस प्रकार कंपनी की तिमाही आमदनी में सालाना आधार पर 3.92% की बढ़त और मुनाफे में 31.93% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा घटने के बावजूद आज कंपनी के शेयर में 9.50% से अधिक की मजबूती आयी।
बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर शुक्रवार के 918.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 915.50 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 3 बजे के आस-पास 1,043.50 रुपये के उच्च स्तर तक पहुँचा। कारोबार के अंत में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 88.30 रुपये या 9.61% की मजबूती के साथ 1,007.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)