आमदनी घटने के बावजूद बढ़ा एनएचपीसी (NHPC) का मुनाफा

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एनएचपीसी (NHPC) के मुनाफे में 14.1% की वृद्धि हुई है।

इसी अवधि में कंपनी की कुल आमदनी में 4.3% की गिरावट आयी है। एनएचपीसी का मुनाफा 188.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 214.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आमदनी 1,367.6 करोड़ रुपये से घट कर 1,308.6 करोड़ रुपये रह गयी। इस दौरान कंपनी का एबिटा 10.8% की गिरावट के साथ 624.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 51.2% से घट कर 47.7% रहा।
बीएसई में एनएचपीसी का शेयर मंगलवार के 31.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 31.05 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे एनएचपीसी का शेयर 0.50 रुपये या 1.60% की गिरावट के साथ 30.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)