महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) करेगी विद्युत पावरट्रेन प्रौद्योगिकी में निवेश

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) हाई-एंड विद्युत पावरट्रेन प्रौद्योगिकी में निवेश करेगी।

खबरों के अनुसार कंपनी भविष्य में बिजली वाहनों में नयी तकनीक के मद्देनजर कंपनी यह तकनीक हासिल करना चाहती है। साथ ही महिंद्रा विद्युत पावरट्रेन और वाहनों की क्षमता भी बढ़ायेगी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,333.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,336.00 रुपये पर खुला। करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर में 21.10 रुपये या 1.58% की गिरावट के साथ 1,312.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)