बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को फिर हुआ घाटा, शेयर टूटा

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 1,045.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

इसके मुकाबले बैंक को पिछले साल की समान तिमाही में 3,587.11 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं बैंक ऑफ इंडिया का वार्षिक घाटा 6,204.26 करोड़ रुपये से घट कर 1,470.10 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर बैंक की कुल तिमाही आय 11,384.91 से बढ़ कर 12,335.71 करोड़ रुपये और कुल वार्षिक आय 45,764.26 करोड रुपये से हल्की बढ़त के साथ 46,404.68 करोड़ रुपये रही। इसके बाद घाटा होने के कारण बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में जोरदार गिरावट आयी है।
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 178.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 181.00 रुपये पर खुला। करीब 2.10 बजे बैंक के शेयर में 12.85 रुपये या 7.20% की कमजोरी के साथ 165.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)