स्पाइसजेट (Spicejet) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

अमेरिकी कंपनी के साथ समझौते की खबर से स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।

कंपनी ने हल्की सीटों के लिए अमेरिका स्थित फर्म के साथ करार किया है, जिन्हें मौजूदा मौजूदा बोइंग 737 नेक्स्ट जेन फ्लीट और पहले बोइंग 737 मैक्स में लगाया जायेगा। बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 131.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 132.75 रुपये पर खुला और 136.30 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 3.20 रुपये या 2.43% की तेजी के साथ 134.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)