बाजार में गिरावट के बीच आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) हरे निशान में बंद

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंक संघ ने एस्सार ऑयल के शेयरों को बेचने पर सहमति जतायी है।

23 बैंकों और वित्तीय संस्थानों से मिलकर बने जोइंट लैंडर्स फोरम (जेएलएफ) ने एस्सार ऑयल के शेयरों को रोसनेफ्ट को बेचने पर मंजूरी दे दी। इसके बाद रोसनेफ्ट एस्सार ग्रुप के रिफाइनिंग और रिटेल व्यापार में 98% तक हिस्सेदारी अधिग्रहित कर सकेगी। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 289.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 290.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 2.05 रुपये या 0.71% की हल्की बढ़त के साथ 291.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)