भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने लॉन्च की नयी सेवा

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी डिजिटल केयर सेवा को हिंदी के साथ 10 क्षेत्रीय भाषाओं में लॉन्च किया है।

इनमें पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, उड़िया और आसामी शामिल हैं। कंपनी की *121# डिजिटल केयर सेवा प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जिसके तहत उपभोक्ता अपने मोबाइल से इस टोल फ्री नंबर पर डायल करके बैलेंस, रिचार्ज वैधता जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसई में शुक्रवार को भारती एयरटेल का शेयर 0.45 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 365.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 400.65 रुपये और निचला स्तर 283.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)