हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने राजस्थान सरकार के साथ किया करार

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने राजस्थान सरकार के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया है।

यह समझौता बाड़मेर में 43,129 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली आगामी रिफाइनरी के लिए किया गया है, जिसमें 74% हिस्सेदारी भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी की होगी, जबकि शेष 26% राज्य सरकार के पास रहेगी।
इस बीच बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 434.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 434.20 रुपये पर खुल कर 9.52 बजे 443.00 रुपये तक चढ़ा। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 5.95 रुपये या 1.46% की मजबूती के साथ 440.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2017)