एनएमडीसी (NMDC) ने किये बिक्री और उत्पादन आँकड़े घोषित

एनएमडीसी (NMDC) ने जुलाई में किये लौह अयस्क के उत्पादन और बिक्री के नतीजे प्रस्तुत कर दिये हैं।

कंपनी ने जुलाई में 1.09 करोड़ टन (छत्तीसगढ़ में 0.68 करोड़ टन और कर्नाटक में 0.40 करोड़ टन) लौह अयस्क का उत्पादन किया, जबकि कुल 1.20 करोड़ टन (कर्नाटक में 0.45 करोड़ टन और छत्तीसगढ़ में 0.75 करोड़ टन) की बिक्री की।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 2.65 रुपये या 2.15% की कमजोरी के साथ 120.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 152.50 रुपये और निचला स्तर 100.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)