स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) बेचेगा गैर-कोर संपत्तियाँ

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपनी गैर-कोर संपत्तियों की बिक्री के लिए व्यापारिक बैंकरों की तलाश कर रहा है।

स्टेट बैंक इस काम के लिए बैंकरों को मेहनताना देगा। खबरों के अनुसार निवेश संपत्तियों को बेच कर स्टेट बैंक अपने पूँजी आधार को मजबूत करने का प्रयास करेगा। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों, संग्रहस्थानों, समाशोधन और भंडारण निगम तथा क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में निवेश कर रखा है। दूसरी ओर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बुधवार के 270.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 270.00 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब 12.40 बजे यह 1.45 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 269.10 रुपये पर चल रहा है। (21 सितंबर 2017)