बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) करेगा नयी इकाई स्थापित

खबरों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) यूरोप में अपनी इकाई की स्थापना करेगा।

खबर है कि इसके लिए बैंक करीब 1,166 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। दूसरी ओर बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 145.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 145.20 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का रुख भी नीचे की ही तरफ रहा है। 142.05 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद यह करीब 2 बजे 3.25 रुपये या 2.23% की गिरावट के साथ 142.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)