अंतिम दिन अमेरिकी बाजार में आयी हल्की बढ़त

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त दर्ज की गयी।

कल तकनीकी शेयरों के अलावा तेल कीमतों में वृद्धि के कारण ऊर्जा शेयर बी चढ़े, जिसका सकारात्मक असर बाजार पर पड़ा। समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में डॉव जोंस लगभग सपाट, एसऐंडपी 0.2% और नैस्डैक 1.8% मजबूत हुआ। इसके अलावा गुरुवार को तेजी के बाद कल हेल्थकेयर शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 2.53 अंक (0.01%) की बेहद मामूली सी गिरावट के साथ 21,394.76 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 28.56 अंक या 0.46% की मजबूती के साथ 6,265.25 पर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 3.8 अंक (0.05%) की मामूली बढ़त हुई और यह 2,438.30 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.63% की बढ़त दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 43.01 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)