लगातार दूसरे दिन चढ़ा बाजार, निफ्टी 9,900 के करीब हुआ बंद

पिछले सप्ताह में भारी गिरावट के बाद आज लगातार दूसरे दिन बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

आज मजबूत शुरुआत के बाद कारोबारे पहले घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में खास प्रदर्शन नहीं किया। मगर करीब पौने 12 निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने ऊपर चढ़ना शुरू किया। सेंसेक्स ने सोमवार के 31,449.03 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,566.24 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 321.86 अंक या 1.02% की उछाल के साथ 31,770.89 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 32,805.99 और निचला स्तर 31,399.35 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 103.15 अंक या 1.05% की मजबूती के साथ 9,897.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,909.95 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 9,773.85 तक फिसला। आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.00% की गिरावट के साथ 14.2375 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,646 शेयर मजबूती और 942 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए तथा 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में और भी अधिक मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 1.26% और बीएसई स्मॉल में 1.31% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.32% और निफ्टी स्मॉल 100 1.67% की मजबूती दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.57%, सिप्ला में 3.54%, आईटीसी में 3.01%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.00%, सन फार्मा में 2.69% और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.94% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 1.05%, एशियन पेंट्स में 0.94%, पावर ग्रिड में 0.81%, कोल इंडिया में 0.67% और ल्युपिन में 0.56% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 37 शेयर तेजी और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसका शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 21 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)