सकारात्मक वैश्विक रुझानों से संभला बाजार, 141 अंक चढ़ा सेंसक्स

वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से आज भारतीय बाजार में बढ़त दर्ज की गयी।

हालाँकि बैंक शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों पर बंद नहीं हो सके। वहीं जनवरी 2018 में थोक महँगाई दर (Wholesale Inflation) के 6 महीनों के निचले स्तरों पर पहुँचने की खबर से बाजार को मदद मिली। बीएसई सेंसेक्स 34,155.95 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,207.57 पर खुला और कारोबार के अंत में 141.52 अकं या 0.41% की मजबूती के साथ 34,297.47 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,500.90 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,537.90 पर खुल कर अंत में 44.60 अंकों या 0.42% की बढ़ोतरी के साथ 10,545.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,618.10 और निचला स्तर 10,511.05 का रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.06% की गिरावट के साथ 16.31 अंकों पर रहा। बीएसई पर 908 शेयरों में तेजी के मुकाबले 1,923 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि 130 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के उलट छोटे-मंझोले सूचकांकों में जोरदार बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप में 0.46% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.27% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.11% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.52% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और बाकी 13 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 3.15%, इन्फोसिस में 1.47%, पावर ग्रिड में 1.46%, ओएनजीसी में 1.37%, बजाज ऑटो में 0.96% और एचडीएफसी में 0.69% की बढ़त आयी। सर्वाधिक टूटने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 1.85%, टाटा स्टील में 1.20%, भारती एयरटेल में 1.15%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.78%, विप्रो में 0.49% और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.37% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर बढ़त और 19 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)