सेंसेक्स कमजोरी के साथ बंद, 115 अंक फिसला

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट दर्ज करने के बाद बंद हुए।

गुरुवार को कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 31 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 10,741 पर रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर मजबूत रहे, जबकि 34 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। एनएसई के छोटे-मँझोले सूचकांकों को देखें तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.57% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.07% की गिरावट रही। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 115 अंक यानी 0.32% फिसल कर 35,432 पर बंद हुआ। हालाँकि बाजार में दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद लाल निशान में फिसल गया। दोपहर एक बजे तक का अधिकांश समय लाल निशान में ही बिताने के बाद सेंसेक्स ने वापसी की और यह हरे निशान में आ गया। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में गिरावट बढ़ी और यह कल के मुकाबले 115 अंक गिर कर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 31 शेयरों में से महज आठ शेयर मजबूती दर्ज करने के बाद बंद हुए, जबकि 23 शेयर लाल निशान में रहे। आईसीआईसीआई बैंक में डेढ़ प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सवा प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा का शेयर 2.11%, ओएनजीसी का शेयर 1.9% और पावर ग्रिड का शेयर 1.88% फिसल गया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अन्य सूचकांकों की बात करें तो बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.79% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 जून 2018)