बाजार में सकारात्मक शुरुआत, 147 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।

एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और ऐक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर बाजार को सहारा दे रहे हैं। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले हल्की मजबूती के साथ 69.85 रुपये पर खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,644.90 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,749.59 पर खुला। 9.30 बजे सेंसेक्स 147.62 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 37,792.52 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,355.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,381.70 पर खुल कर 42.90 अंक या 0.38% की वृद्धि के साथ 11,398.65 पर चल रहा है।
प्रमुख सूचकांकों के अलावा छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.48% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% की बढ़ोतरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.67% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 35 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)