एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत, 356 अंक उछला निक्केई

बुधवार को शुरुआती सत्र में एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

जानकारों के मुताबिक कुछ बाजार प्रतिभागियों को अमेरिका द्वारा चीन पर नये शुल्क लगाना उम्मीद से कम कठोर लग रहा है। वहीं यूएस ट्रेजरी यील्ड्स भी 4 महीनों के शिखर के करीब पहुँच गये हैं।
भारतीय समय के मुताबिक 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 356.16 अंक या 1.52% की वृद्धि के साथ 23,776.69 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 266.62 अंक या 0.98% की बढ़ोतरी के साथ 27,351.28 पर चल रहा है। वहीं केवल चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.82% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.44% की वृद्धि है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.17% की गिरावट और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.72% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)