बाजार में मजबूत शुरुआत, धातू और फार्मा शेयरों में मजबूती

बुधवार को सकारात्मक रुझान मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।

आज शुरुआती सत्र में सभी सेक्टरों में तेजी है, जिनमें धातू और फार्मा शेयर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,290.67 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,432.93 पर खुला। 9.30 बजे के करीब सेंसेक्स 98.29 अंक या 0.26% की बढ़त के साथ 37,388.96 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,278.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,326.65 पर खुल कर 33.15 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 11,312.05 पर चल रहा है।
इस समय प्रमुख बाजारों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी सकारात्मक माहौल है। बीएसई मिडकैप में 0.37% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 दोनों में 0.34% की तेजी है। इस समय निफ्टी के 50 में से 38 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 23 मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)