कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (15 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र गिरावट आयी और निफ्टी 247 अंक और सेंसेक्स 845 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
तकरीबन सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव दिखा, जिसमें पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज किया गया और ये दोनों 2% टूट कर बंद हुए। बाजार में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव रहा और इनकी शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सूचकांक में दैनिक चार्ट पर नरमी की कैंडल बनी है और एकदिनी चार्ट पर भी मंदी जारी रहने का पैटर्न नजर आ रहा है, जो कमजोरी जारी रहने का संकेत दे रहा है।
कारोबारियों के लिए 20 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग ऐवरेज) या 22300/73599 पर प्रमुख प्रतिरोध स्तर है। अगर सूचकांक इस स्तर से नीचे गिरता है, तो कमजोरी का रुझान जारी रह सकता है और बातार 50 दिनों के एसएमए या 22150/72965 के स्तर तक टूट सकता है। इसके बाद बाजार 22050/72650 के स्तर तक फिसल सकते हैं। हालाँकि, अगर बाजार 20 दिनों के एसएमए के ऊपर निकलने में कामयाब रहते हैं तो इसमें 22420-22440/73800-73900 के स्तर तक तकनीकी अपसाइड की उम्मीद की जा सकती है।
बैंक निफ्टी में 48000 के नीचे 47200 और 47000 के स्तर के बीच समर्थ आयेगा। निफ्टी में सिर्फ 22050 और बैंक निफ्टी में 47200 के स्तर के आसपास खरीदारी की सलाह रहेगी। अगर निफ्टी में 22300 या 22400 के ऊपर उछाल आती है, तो लॉन्ग पोजीशन कम करने का सुझाव रहेगा। बाजार में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए दैनिक कारोबारियों के लिए स्तरों पर आधारित कारोबार की रणनीति उचित रहेगी।
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)