त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering) की हिस्सेदारी बिकी, छुआ 52 हफ्तों का शिखर

त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering) ने अपनी 0.59% हिस्सेदारी बेच दी है।

खबरों के अनुसार त्रिवेणी इंजीनियरिंग की यह हिस्सेदारी लार्सन ऐंड टुब्रो की सहायक कंपनी एलऐंडटी एमएफ ने 02 फरवरी को खरीदी है। इस सौदे से एलऐंडटी एमएफ के पास त्रिवेणी इंजीनियरिंग की कुल 5.18% हिस्सेदारी हो गयी है।
बीएसई में त्रिवेणी इंजीनियरिंग का शेयर 82.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 84.75 रुपये पर खुला और 85.40 रुपये रुपये तक ऊपर चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब 10.20 बजे यह 1.50 रुपये या 1.81% की बढ़त के साथ 84.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)