बाजार में कमजोरी के बावजूद प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) 2% से अधिक मजबूत

स्टील और विद्युत उत्पादक प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़त दिख रही है।

कंपनी ने तरजीही आधार पर अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वारंट आवंटित करके 234 करोड़ रुपये जुटाये हैं। प्रकाश इंडस्ट्रीज ने 1.125 करोड़ इक्विटी वारंटों को 208 रुपये प्रति के भाव पर आवंटित किया है। प्राप्त धन से कंपनी ऋण घटाने के साथ ही अपनी कार्यशील पूँजी को सहारा देगी।
बीएसई में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 219.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 225.15 रुपये पर खुला और 234.60 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 4.80 रुपये या 2.19% की मजबूती के साथ 224.05 रुपये के भाव पर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 276.00 रुपये तक चढ़ा औऱ 74.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)