इंडियन ऑयल (Indian Oil) इसलिए करेगी 70,000 करोड़ रुपये का निवेश

इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी है।

कंपनी देश में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 2030 तक अपनी रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने हेतू यह निवेश करेगी। इंडियन ऑयल अपनी रिफाइनिंग क्षमता को वार्षिक 8.07 करोड़ टन से 11.65 करोड़ टन तक बढ़ायेगी।
उधर बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 375.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 375.95 रुपये पर खुला। मगर इसका रुख नीचे की ओर रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 7.45 रुपये या 1.99% की गिरावट के साथ 367.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)