बर्जर पेंट्स (Berger Paints) करेगा नया पेंट संयंत्र स्थापित

बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के निदेशक मंडल ने एक नया पेंट संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।

पानी और विलायक आधारित सजावटी, औद्योगिक और सुरक्षात्मक कोटिंग्स के साथ, राल, पुटी, पायस और निर्माण रासायनिक विनिर्माण क्षमताओं वाले इस संयंत्र की लागत करीब 200 करोड़ रुपये होगी। कंपनी का नया संयंत्र यूपी के संडीला में स्थित होगा, जिसके 2019-20 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
दूसरी ओर बीएसई में बर्जर पेंट्स का शेयर 269.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 266.10 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 270.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के आखरी मिनटों में कंपनी के शेयरों में 1.45 रुपये या 0.54% की हल्की कमजोरी के साथ 267.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)