इंडियन ऑयल (Indian Oil) की 1,387 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

सरकारी तेल-गैस कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) अगले 2-3 वर्षों में 1,387 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी यह निवेश आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में करेगी। कंपनी इनमें 827 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश और 560 करोड़ रुपये तेलंगाना में लगायेगी। इंडियन ऑयल अत्याधुनिक तेल टर्मिनल, ग्रीनफील्ड परियोजनाएँ औप पाइनलाइन परियोजनाओं की स्थापना करेगी। इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 156.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 157.00 रुपये पर खुला और शुरुआती सत्र में ही तेजी से 162.00 रुपये तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के आस-पास यह 3.00 रुपये या 1.92% की बढ़ोतरी के साथ 159.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)