शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, जेट एयरवेज और रिलायंस कम्युनिकेशंस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, जेट एयरवेज और रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - अल्ट्राटेक सीमेंट, बंधन बैंक, माइंडट्री, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, जेएम फाइनेंशियल, मास्टेक, महिंद्रा सीआईई ऑटो, रिलायंस कम्युनिकेशंस, सास्केन टेक, एचटी मीडिया और जेके टायर
एचडीएफसी - एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 25 जुलाई को खुलने जा रहा है।
आईडीबीआई बैंक - एलआईसी ने 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बैंक को प्रस्ताव पत्र भेजा।
पीएनबी, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्र बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक में सरकार ने पूँजी निवेश का ऐलान किया।
जी एंटरटेनमेंट - पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31.2% बढ़ कर 326 करोड़ रुपये हो गया।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज - पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.5% अधिक 39.1 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने मूल कंपनी एचडीएफसी को 2,174.09 रुपये प्रति के भाव पर 3.91 करोड़ शेयर आवंटित किये।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा को 222.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन डिबेंचर जारी करके 70,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी की एजीएम 09 अगस्त को होगी।
कल्पतरु पावर - कंपनी 300 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)