रद्द हुआ अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की सहायक कंपनी को प्राप्त ठेका

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की सहायक कंपनी महोबा सोलर (Mahoba Solar) को प्राप्त हुआ एक ठेका रद्द हो गया है।

महोबा सोलर को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेट ऑफ इंडिया (Solar Energy Corporate of India) या एसईसीआई से 300 मेगावाट की सौर जनरेशन परियोजनाओं की स्थापना का ठेका मिला था, जिसे एसईसीआई ने रद्द कर दिया है। इसके साथ ही अदाणी ग्रीन एनर्जी की नवीकरणीय उत्पाद क्षमता 3.20 गीगावाट रह गयी है।
उधर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज पूरे दिन निचले सर्किट पर रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 63.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 60.45 रुपये पर खुला, जो इसका आज निचला सर्किट स्तर था। पूरे सत्र में कंपनी के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं आया। अंत में यह 3.15 रुपये या 4.95% की कमजोरी के साथ 60.45 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)