शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस (TCS) का मुनाफा घट कर 5058 करोड़ रुपये

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने पहली तिमाही में अपने मुनाफे में गिरावट दर्ज की है।

कंपनी का कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में मुनाफा 5,058 करोड़ रुपये रहा, जो ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले 4.5% कम है। हालाँकि पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले यह 26.9% ज्यादा है। कंपनी की तिमाही आमदनी 22,111 करोड़ रुपये रही। यह तिमाही-दर-तिमाही 2.6% और सालाना आधार पर 22.9% बढ़ी है।

टीसीएस ने ठीक पिछली तिमाही की तुलना में कामकाज की मात्रा में 5.7% की वृद्धि दर्ज की है। इसने बीती तिमाही के दौरान इसके कर्मचारियों की संख्या शुद्ध रूप से 4,967 बढ़ कर 305,431 हो गयी है।

कंपनी ने प्रति शेयर 45 रुपये का अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) देने का फैसला किया है। इसमें आईपीओ की दसवीं सालगिरह के अवसर पर 40 रुपये का विशेष लाभांश शामिल है। 

टीसीएस ने अपने नतीजे गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया शुक्रवार को कंपनी शेयर पर दिखेगी। हालाँकि गुरुवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 0.84% गिर कर 2381.10 रुपये पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"