शेयर मंथन में खोजें

एचसीएल टेक (HCL Tech) का मुनाफा 8.5% बढ़ा

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने जनवरी-मार्च 2014 की तिमाही में 1,624 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है, जो तिमाही-दर-तिमाही 8.5% और साल-दर-साल 59.0% ज्यादा है।

इसकी आमदनी तिमाही-दर-तिमाही 2.0% और साल-दर-साल 29.8% बढ़ कर  8,349 करोड़ रुपये हो गयी है। डॉलर में कंपनी के आँकड़े तिमाही-दर-तिमाही ज्यादा अच्छे हैं। डॉलर में इसका मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 9.4% बढ़ कर 26.4 करोड़ डॉलर का रहा। हालाँकि साल-दर-साल इसमें 39.9% वृद्धि नजर आयी। इसकी डॉलर आमदनी तिमाही-दर-तिमाही 3.0% और साल-दर-साल 14.3% बढ़ कर 136.1 करोड़ डॉलर की रही। कंपनी ने इन नतीजों के साथ 4.0 रुपये प्रति शेयर के लाभांश (डिविडेंड) का भी ऐलान किया है।

यह कंपनी की तीसरी तिमाही है, क्योंकि यह अपना कारोबारी साल जुलाई-जून के आधार पर मानती है। बीती तिमाही में कंपनी ने सकल रूप से 30,606 और शुद्ध रूप से 5,787 कर्मचारियों की भर्ती की। अब इसके कर्मचारियों की कुल संख्या 90,190 हो गयी है।

आज सुबह कंपनी के नतीजे आने के बाद एचसीएल टेक का शेयर अच्छी बढ़त के साथ खुला और 1455 तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद बढ़त कुछ हल्की पड़ी। सुबह 10 बजे यह 18 रुपये (1.28%) की बढ़त के साथ 1427 पर है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2014)

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"