शेयर मंथन में खोजें

ऑनमोबाइल (OnMobile) ने सिंक्रोनोस टेक (Synchronoss Tech) के साथ विवाद सुलझाया

ऑनमोबाइल ग्लोबल (OnMobile Global) ने एक मुकदमे का निपटारा कर दिया है।

अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित कंपनी सिंक्रोनोस टेक्नोलॉजीज इंक (Synchronoss Technologies Inc) ने ऑनमोबाइल और इसकी दो समूह इकाईयों ऑनमोबाइल यूएसए एलएलसी (OnMobile USA LLC) और वोक्समोबिली एस ए (Voxmobili SA) के खिलाफ सिंक्रोनोस के उत्पाद के पेटेंट के लिए एक मुकदमा दायर किया था। निपटारे की शर्तों के अनुसार सिंक्रोनॉस ने ऑनमोबाइल और इसकी सब्सीडियरी कंपनियों के खिलाफ मुकदमे का निपटारा कर लिया है। यह निपटारा लगभग 3,000,000 डॉलर में हुआ है। इस कानूनी निपटारे के लिए ऑनमोबाइल कंपनी सिंक्रोनोस को 3,000,000 डॉलर का भुगतान करेगी। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.28% की कमजोरी के साथ 36.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2014)

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"