शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) 6650 के ऊपर रहने तक रुझान सकारात्मक

राजीव रंजन झा : भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को जबरदस्त चाल दिखाने के बाद गुरुवार को थोड़ा ठंडापन दिखाया, लेकिन इसने फिर से नये रिकॉर्ड स्तरों को छुआ।

यह बाजार निश्चित रूप से एक शानदार तेजी के दौर में है, जिसमें अक्सर लगता रहा कि अपने एक बड़े लक्ष्य को छूने के बाद यह कुछ तो ठहरेगा, कुछ तो मुनाफावसूली आयेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। इसने 4 फरवरी के निचले 5933 से 6562 तक लगभग सवा छह सौ अंक की उछाल के बाद केवल सवा सौ अंक की मामूली नरमी दिखायी। यह 6433 से फिर जो उछला तो लगभग साढ़े तीन सौ अंक उछल कर 6777 तक चला गया। वहाँ से फिर जो नरमी आयी तो 6650 से ही निफ्टी दोबारा ऊपर चल पड़ा, यानी मुनाफावसूली इसे फिर से करीब सवा सौ अंक तक ही नीचे ला पायी।

कल निफ्टी 6819 तक चढ़ा, जो इसका नया उच्चतम स्तर है। जो रुझान है, उसे देखते हुए फिलहाल केवल यही कहा जा सकता है कि धारा के विपरीत जाना इस समय नादानी होगी। लेकिन कहीं-न-कहीं यह भी याद रखना चाहिए कि फरवरी के निचले स्तर 5933 से निफ्टी लगभग 15% चढ़ चुका है। निफ्टी के लिए 6800 के पास ही अहम तकनीकी लक्ष्य भी बन रहे थे। इसलिए अति उत्साह में बाजार पलट सकने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर बाजार में ऐसे संकेत बनते दिखें तो उन संकेतों को जरूरी सम्मान दें।

फिलहाल, छोटी से मध्यम अवधि के नजरिये से इतना कहा जा सकता है कि जब तक निफ्टी 6650 के नीचे न जाये, तब तक रुझान सकारात्मक ही बना रहेगा और चिंता की कोई बात नहीं होगी।

लेकिन 6650 का यह स्तर अब मौजूदा भावों से करीब डेढ़ सौ अंक नीचे है। ज्यादातर कारोबारी इतने नीचे घाटा काटने का स्तर नहीं रख सकते। वे चाहें तो 10 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) पर नजर रख सकते हैं। अभी यह 6723 पर है। हालाँकि कई बार 10 एसएमए के ऊपर या नीचे जाना चाल पलटने का पक्का संकेत नहीं होता। अभी 7 अप्रैल को ही निफ्टी ने 10 एसएमए तोड़ा, लेकिन उसी दिन इसके ऊपर लौट आया। लेकिन अगर इससे ज्यादा पुख्ता संकेत के तौर पर 20 एसएमए को देखें, तो फिर से वही समस्या आयेगी। यह भी मौजूदा स्तर से काफी नीचे है। अभी यह 6627 पर है। इसलिए जो कारोबारी ज्यादा जोखिम नहीं ले सकते, उनके लिए 10 एसएमए पर ही ध्यान देना ठीक रहेगा। जब तक निफ्टी 10 एसएमए के नीचे न जाये, तब तक इसकी तेजी के साथ चलते रहें।

अगर बेहद छोटी अवधि की बात की जाये तो आज सुबह यह देखना होगा कि बाजार पिछले दिन के ऊपरी स्तर 6819 को पार कर पाता है या सुस्ती के लक्षण दिखाता है। अगर यह 6819 को पार करे भी, तो 6840-6850 के दायरे में इसे बाधा मिल सकती है। यह बाधा मिलेगी मार्च के दूसरे हफ्ते से चल रही चढ़ती पट्टी की ऊपरी रेखा से, जो आज 6840-6850 के आसपास रहेगी। अगर यह 6860 के भी ऊपर निकल जाये, तो 6920 और 6990 के अगले लक्ष्य बन जायेंगे।

वहीं इस पट्टी की निचली रेखा अभी 6690-6700 के आसपास सहारा देगी। अगर निफ्टी 6775 से नीचे जाने लगे तो यह पहले 6730 की ओर फिसल सकता है, जबकि इसके नीचे जाने पर लगभग 6700 का अगला पड़ाव बनने की संभावना रहेगी। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"