शेयर मंथन में खोजें

टीसीएस (TCS) 2,100 के नीचे या 2,264 के ऊपर?

राजीव रंजन झा : आज सुबह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर ने थोड़ी ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन इसके बाद सपाट हो गया है। यह लगभग 2240 तक गया, लेकिन अब पिछले बंद स्तर 2223 के आसपास ही चल रहा है।

इसने सुबह के कारोबार में ऊपर 2243 और नीचे 2211 के स्तर देखे हैं। इसने तिमाही नतीजों के अगले दिन गुरुवार 17 अप्रैल को जिस तरह की उठापटक दिखायी है, उससे एक दिलचस्प स्थिति बन गयी है। वैसे तो 14 जनवरी 2014 को 2,385 रुपये का रिकॉर्ड स्तर बनाने के बाद से यह शेयर कुछ दबाव में रहा, लेकिन 20 मार्च 2,013 की तलहटी 2,011 से यह हाल में काफी सँभला भी था। नतीजों से ठीक पहले 16 अप्रैल को यह 2,264 तक चढ़ गया था। गुरुवार 17 अप्रैल को इसने थोड़ी मजबूती के साथ शुरुआत की, लेकिन तुरंत फिसल गया और उसके बाद वापस भी सँभला। अब आगे इसमें मुनाफावसूली का दबाव बढ़ेगा या फिर से तेजी का सिलसिला चालू होगा?

पहले टीसीएस के चार्ट की बड़ी तस्वीर देखें। यह जनवरी 2014 के शिखर 2,385 से फिसल कर फरवरी 2014 में पहले 2,085 तक गिरा। उस तलहटी से सँभलने के बाद इसने 3 मार्च को 2,299 पर शिखर बनाया। इस तरह जनवरी की तुलना में एक निचला शिखर बन गया। फिर 20 मार्च को 2,013 की तलहटी बनी। यह फरवरी की तलहटी से नीचे थी। इस तरह निचली तलहटी भी बनी। अगर अगले कुछ दिनों में यह 16 अप्रैल के ऊपरी स्तर 2,264 को पार न करे तो मार्च के शिखर 2,299 की तुलना में फिर से एक निचला शिखर बन जायेगा। इस तरह का सिलसिला नकारात्मक रुझान बनाता है।

 

लेकिन अगर और छोटी अवधि के लिए टीसीएस का चार्ट देखें तो 20 मार्च की तलहटी बनने के बाद से यह एक ऊपर चढ़ती रुझान पट्टी (ट्रेंड चैनल) के अंदर बना हुआ है। इस पट्टी के अंदर ऊपरी शिखर और ऊपरी तलहटियाँ बन रही हैं। इस संरचना में सबसे ताजा तलहटी 11 अप्रैल को 2,100 पर बनी है, जबकि सबसे ताजा शिखर 16 अप्रैल को 2,264 पर बना है। इस लिहाज से बेहद छोटी अवधि में टीसीएस की दिशा को समझने में इस बात का महत्व रहेगा कि यह 2,100 के नीचे फिसलता है या 2,264 के ऊपर निकल पाता है।

अगर इसकी चढ़ती पट्टी को देखें तो इसकी ऊपरी रेखा फिलहाल 2270-2280 के आसपास ही बाधा बनेगी। साथ ही मार्च का शिखर 2,299 इसके थोड़ा ऊपर ही है। इस तरह 2270-2300 का एक दायरा बनता है, जिसे पार करना टीसीएस के लिए मुश्किल हो सकता है। दूसरी ओर इस पट्टी की निचली रेखा अभी 2,125 के आसपास सहारा बन सकती है।

अगर एकदम ही छोटी अवधि के हिसाब से देखें तो इसने 11 अप्रैल की तलहटी 2,100 से लेकर 16 अप्रैल के शिखर 2,264 तक की उछाल दर्ज की है। इस उछाल की 23.6% वापसी 2,225 पर और 38.2% वापसी लगभग 2,200 पर है। दिलचस्प यह है कि बीते हफ्ते गुरुवार को शुरुआती घंटे के उतार-चढ़ाव के बाद टीसीएस इन्हीं दो स्तरों के बीच अटका रहा। आज सुबह के कारोबार में टीसीएस इसी के आसपास रुका है।

अगर यह 2,225 के ऊपर निकले तो 2,264 के ताजा शिखर को छूने या पार करने की उम्मीद बन जायेगी। वहीं 2,220 से नीचे फिसलने पर यह 2,160-2150 की ओर जा सकता है। उसके भी नीचे जाने पर यह 2,100 की ओर जा सकता है।

अब वापस बड़ी तस्वीर पर लौटते हैं। टीसीएस ने पिछले साल जून से तेजी की नयी रफ्तार पकड़ी थी। इसने 26 जून 2013 की तलहटी 1,381 से जो उछाल शुरू की, वह 14 जनवरी 2014 को 2,385 तक पहुँच गयी। इस 1381-2385 की उछाल की 23.6% वापसी का स्तर 2,148 पर है। अगर यह स्तर टूटा, तो फिर 38.2% वापसी के स्तर 2,002 की ओर फिसलने की आशंका होगी। हालाँकि अगर टीसीएस 2,300 के ऊपर निकलने लगे तो ऐसी गिरावट की आशंका कट जायेगी। वहीं अगर यह 2,385 के ऊपर निकल सके तो फिर यह तेजी की नयी कहानी लिख सकेगा। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"