शेयर मंथन में खोजें

तो अब सेंसेक्स (Sensex) चला 27,000 की ओर?

राजीव रंजन झा : मैंने शनिवार 9 अगस्त के पिछले लेख में सवाल रखा था कि अब सेंसेक्स (Sensex) हजार अंक गिरेगा या चढ़ेगा? बात साफ थी कि बाजार अगली बड़ी गिरावट या बड़ी उछाल से ठीक पहले की स्थिति में खड़ा दिख रहा था।

मैंने तब लिखा था कि “इस समय सेंसेक्स बेहद दिलचस्प मुकाम पर खड़ा है। यहाँ से करीब हजार डेढ़ हजार अंक चढ़ने की भी गुंजाइश है, और हजार अंक गिरने की भी।” (देखें http://www.sharemanthan.in/index.php/rag-bazaari/32439-rajeev-ranjan-jha-coloumn-20140809)

वैसा ही हुआ। शुक्रवार 8 अगस्त के बंद स्तर 25,329 के मुकाबले कल सोमवार 18 अगस्त को सेंसेक्स 26,413 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इस तरह सेंसेक्स 8 अगस्त के बंद स्तर से 1,084 अंक की उछाल दर्ज कर चुका है! दरअसल शुक्रवार 8 अगस्त के बाद से बाजार ने लगातार ऊपर की ही चाल बनाये रखी।

मैंने 9 अगस्त के लेख में कमजोरी बढ़ने की तीन शर्तों की चर्चा की थी, जिनमें से 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के नीचे फिसलने की पहली शर्त उस समय पूरी हो चुकी थी। लेकिन इसके बाद अगली शर्त यह थी कि सेंसेक्स 8 अगस्त के निचले स्तर 25,233 को तोड़े, क्योंकि ऐसा होने पर यह 16 मई से चल रही चढ़ती पट्टी की निचली रेखा से नीचे आ जाता। मगर सेंसेक्स ने 8 अगस्त की तलहटी को नहीं तोड़ा, और 25,233 अब हमारे सामने सेंसेक्स की नयी ऊपरी तलहटी (हायर बॉटम) के रूप में है।

ऐसा करके सेंसेक्स ने 16 मई से चल रही इस पट्टी को अब ज्यादा विश्वसनीय भी बना दिया है, क्योंकि 16 मई से अब तक के तमाम शिखर इस पट्टी की ऊपरी रेखा पर हैं और तीनों ही प्रमुख तलहटियाँ इस पट्टी की निचली रेखा पर हैं।

सेंसेक्स ने 25 जुलाई को बने अपने उच्चतम स्तर 26,300 को भी ठीक-ठाक ढंग से पार कर लिया है और इसके ऊपर मजबूती के साथ बंद हुआ है। लिहाजा यह कहा जा सकता है कि मौजूदा चाल में दम है और यह सेंसेक्स को अभी और ऊपर जाने की क्षमता रखती है। लेकिन कहाँ तक?

हम जिस चढ़ती पट्टी की बात कर रहे हैं, उसकी ऊपरी रेखा इस समय 26,800 के पास है और अगस्त पूरा होते-होते 27,000 को छू लेगी। यानी 9 अगस्त को मैंने हजार-डेढ़ हजार अंक चढ़ने की जो स्थिति सामने रखी थी, उनमें से हजार अंक तो हासिल हो चुके हैं और इस बढ़त को डेढ़ हजार अंक तक ले जाने की तैयारी दिख रही है!

लेकिन ऐसी बढ़त के लिए अभी सेंसेक्स को तत्काल एक अड़चन पार करनी होगी। अगर सेंसेक्स के ठीक पिछले दो शिखरों यानी 8 जुलाई के ऊपरी स्तर 26,190 और 25 जुलाई के ऊपरी स्तर 26,300 को मिलाती एक रेखा खींचें तो कल का उच्चतम स्तर 26,413 बिल्कुल इसी रेखा पर अटकता है। इसलिए आज यह देखना होगा कि कहीं सेंसेक्स इस रेखा पर अटक न जाये। अगर यह रेखा आराम से कट जाये तो फिर 26,800-27,000 की ओर बढ़ने की उम्मीदें प्रबल हो जायेंगी।

अगर निफ्टी का चार्ट देखें तो उसमें भी सेंसेक्स की तरह ही पट्टी तो बन रही है, लेकिन उसकी ऊपरी और निचली रेखाएँ एकदम समांतर नहीं हैं। इसमें ऊपरी रेखा फिलहाल 8,000 के पास है और अगस्त के अंत तक 8,050 के पास होगी। यानी अब निफ्टी 8,000-8,050 की ओर बढ़ता दिख रहा है। Rajeev Ranjan Jha

(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"