शेयर मंथन में खोजें

अगले तीन सालों में 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सालाना आम बैठक (एजीएम) में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कई अहम ऐलान किये।

मुकेश अंबानी ने कंपनी की 40वीं एजीएम में कहा कि देश के विकास में रिलायंस इंडस्ट्रीज की उल्लेखनीय भूमिका रही है। खस्ता अर्थव्यवस्था के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा। कंपनी दूरसंचार, तेल-गैस सहित अपने सभी तरह के कारोबार में अगले तीन सालों में 1.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसका लाभ 2016-2017 में मिलेगा। अंबानी ने अगले तीन सालों को बदलाव का समय बताया। 

उन्होंने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सीडियरी रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश भर में 4जी ब्रॉडबैंड सेवा पेश करेगी। रिलायंस जियो 70,000 करोड़ रुपये का निवेश है। इसकी ट्रायल सेवा अगस्त 2014 में शुरू होगी, जबकि रिलायंस जियो 4जी ब्रॉडबैंड व्यावसायिक सेवा 2015 से श्रेणीबद्ध तरीके से शुरू की जायेगी। शुरुआती दौर में यह 4जी सेवा 5,000 शहरों और 2.5 लाख गाँवों में होगी। 

अंबानी के मुताबिक आरआईएल देश के निजी क्षेत्र में सबसे अधिक कर का भुगतान करने वाली कंपनी है। आरआईएल की खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल आमदनी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी है। कारोबारी साल 2013-14 में रिलायंस रिटेल ने 367 नये स्टोर खोले। कारोबारी साल 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का ध्यान खुदरा, पेट्रोकेमिकल और दूरसंचार निवेश पर होगा। 

शेयर बाजार में आरआईएल के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:25 बजे कंपनी का शेयरर 1.55% के नुकसान के साथ 1073 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 जून 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"